ई-पुस्तकें >> परसाई के राजनीतिक व्यंग्य परसाई के राजनीतिक व्यंग्यहरिशंकर परसाई
|
10 पाठकों को प्रिय 194 पाठक हैं |
राजनीतिक विषयों पर केंद्रित निबंध कभी-कभी तत्कालीन घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ की माँग करते हैं लेकिन यदि ऐसा कर पाना संभव न हो तो भी परसाई की मर्मभेदी दृष्टि उनका वॉल्तेयरीय चुटीलापन इन्हें पढ़ा ले जाने का खुद में ही पर्याप्त कारण है।
यह पुस्तक हिन्दी के अन्यतम व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई के व्यंग्य-निबंधों का संकलन है। शायद ही हिन्दी साहित्य की किसी अन्य हस्ती ने साहित्य और समाज में जड़ जमाने की कोशिश करती मरणोन्मुखता पर इतनी सतत, इतनी करारी चोट की हो !
इस संग्रह के व्यंग्य-निबंधों के रचनाकाल का और उनकी विषयवस्तु का भी दायरा काफी लंबा-चौड़ा है। राजनीतिक विषयों पर केंद्रित निबंध कभी-कभी तत्कालीन घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए अपने पाठ की माँग करते हैं लेकिन यदि ऐसा कर पाना संभव न हो तो भी परसाई की मर्मभेदी दृष्टि उनका वॉल्तेयरीय चुटीलापन इन्हें पढ़ा ले जाने का खुद में ही पर्याप्त कारण है।
आपको इस संग्रह में परसाई के बीहड़ अध्येता रूप के भी दर्शन होंगे। व्यंग्यकारों की विश्व-बिरादरी की चर्चा करते हुए, उनकी प्रमुख व्यंग्य रचनाओं का हवाला देते हुए प्रकारांतर से उन्होंने यहाँ यह भी स्थापित किया है कि हिन्दी व्यंग्य को घर की मुर्गी मानकर दाल की तरह उसका सेवन न किया जाए। अपने काम को सबसे पहले अपने समाज की जरूरत के पैमाने पर और उसके बाद सघनता की दृष्टि से विश्व-स्तरीयता के पैमाने पर तौलने की परसाई की इस सोच ने ही उनके लेखन को इस कदर टकसाली बनाया है।
हँसने और संजीदा होने की परसाई की यह महफिल भी उनकी बाकी सारी महफिलों की तरह ही आपके लिए यादगार बनेगी।
हरिशंकर परसाई के राजनैतिक व्यंग्य
अनुक्रम
- हरिशंकर परसाई के राजनैतिक व्यंग्य
- अमेरिका के कुछ राष्ट्रपति
- अन्य भाषाओं में 'व्यंग्य'
- आचार्य नरेन्द्रदेव और समाजवादी आंदोलन
- आवारा भीड़ के खतरे
- उद्घाटन शिलान्यास रोग
- क्या तिरुपति में नेहरू ने सिंहासन त्यागा
- चेखव की दो कहानियाँ
- टामस हार्डी और प्रेमचंद
- टेलीविजन का निजी यथार्थ होता है
- डिकन्स के दिलचस्प पात्र
- तेरे वादे पे जिए हम
- दक्षिण अफ्रीका में प्रकाश
- दर्द लेकर जाइए
- दोस्तोवस्की, मुक्तिबोध के प्रसंग में
- धर्म, विज्ञान और सामाजिक हलचल
- प्रवचन और कथा
- भारतीय गणतंत्र - आशंकाएँ और आशाएँ
- महात्मा गाँधी से कौन डरता है ?
- मेरी प्रिय कहानियाँ
- ये क्या नमरूद की खुदाई थी
- वनमानुष नहीं हँसता
- विधायकों की बिक्री
- सन्नाटा बोलता है
- समाजवाद और धर्म
- साहित्य में प्रसिद्ध कुछ नारियाँ
- सिद्धांतों की व्यर्थता
- स्वस्थ सामाजिक हलचल और अराजकता
- हरिजन, मंदिर, अग्निवेश
- हरिशंकर परसाई
|