नई पुस्तकें >> मूछोंवाली मूछोंवालीमधुकांत
|
0 |
‘मूंछोंवाली’ में वर्तमान से तीन दशक पूर्व तथा दो दशक बाद के 50 वर्ष के कालखण्ड में महिलाओं में होने वाले परिवर्तन को प्रतिबिंबित करती हैं ये लघुकथाएं।
2
कमली
‘दुष्ट... निगोड़ी... तेरे मुंह नै फोड़ दयूंगी...’ गुस्साई माँ ने कमली के हाथ से बूंदी का लड्डू छीन लिया जिसे वह अभी-अभी भीख में माँगकर लायी थी...।‘
‘कभी कमलू के लिए भी कुछ बचाकर रखाकर... तेरा पेट है या झेरा...।’ झोपड़ी से निकलते हुए माँ का स्वर अधिक तीखा हो गया था...। कमलू के पांव धोने के लिए गरम पानी रख दे, मैं उसको ढूंढ कर लाती हूं।’
सुबकती हुई कमली को बाहर जाती माँ के पैरों में पड़ी बिवाइयां दिखाई दीं। अपने पांवों में पड़ी बिवाइयों का दर्द भूलकर वह भाई के पांव धोने के लिए पानी गरम करने लगी।
|