लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 36

प्रेमचन्द की कहानियाँ 36

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :189
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9797
आईएसबीएन :9781613015346

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

297 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का छत्तीसवाँ भाग


आश्रम में उस दिन जुगनू को दम मारने की फुर्सत न मिली। उसने सारा वृत्तांत मिसेज़ टंडन से कहा। मिसेज टंडन दौड़ी हुई आश्रम पहुँचीं और अन्य महिलाओं को खबर सुनाई। जुगनू उसकी तस्दीक़ करने के लिए बुलाई गई। जो महिला आती, वह जुगनू के मुँह से यह कथा सुनती। हरेक रिहर्सल में कुछ-कुछ रंग और चढ़ जाता। यहाँ तक कि दोपहर होते-होते सारे शहर के सभ्य समाज में यह खबर गूँज उठी।

एक देवी ने पूछा- ''यह युवक है कौन?''

मि. टंडन- ''सुना तो उनके साथ का पढ़ा हुआ है। दोनों में पहले से कुछ बातचीत रही होगी। वही तो मैं कहती थी कि इतनी उम्र हो गई, यह क्वांरी कैसे बैठी है। अब क़लई खुली।''

जुगनू- ''और कुछ हो या न हो, जवान तो बाँका है।''

टंडन- ''यह हमारी विद्वान् बहनों का हाल है।''

जुगनू- ''मैं तो उनकी सूरत देखते ही ताड़ गई थी। धूप में बाल नहीं सुफ़ेद किए हैं।''

टंडन- ''कल फिर जाना।

जुगनू- ''कल नहीं, मैं आज ही रात को जाऊँगी।''

लेकिन रात को जाने के लिए कोई बहाना जरूरी था। मिसेज़ टंडन ने आश्रम के लिए एक किताब मँगवा भेजी। रात के नौ बजे जुगनू मि. खुरशेद के बँगले पर जा पहुँची। संयोग से उस वक्त लीलावती वहाँ मौजूद थी। बोली- ''यह बुढ़िया तो बेतरह पीछे पड़ गई।''

खुरशेद- ''मैंने तो तुमसे कहा था, उसके पेट में पानी न पचेगा। तुम जाकर रूप भर आवो। तब तक मैं इसे बातों में लगाती हूँ। शराबियों की तरह अंट-शंट बकना शुरू करना। मुझे भगा ले जाने का प्रस्ताव भी करना। बस यों बन जाना, जैसे अपने होश में नहीं हो।''

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book