लोगों की राय

कहानी संग्रह >> प्रेमचन्द की कहानियाँ 36

प्रेमचन्द की कहानियाँ 36

प्रेमचंद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2017
पृष्ठ :189
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9797
आईएसबीएन :9781613015346

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

297 पाठक हैं

प्रेमचन्द की सदाबहार कहानियाँ का छत्तीसवाँ भाग


जुगनू चुपके से निकलकर बाहर आई। खानसामा खड़ा था। पूछा- ''यह लौंडा कौन है?

खानसामा ने सिर हिलाया- ''मैंने इसे आज ही देखा है। शायद अब क्वांरपन से जी ऊबा। अच्छा तरहदार जवान है।

जुगनू- ''दोनों इस तरह टूटकर गले मिले हैं कि मैं तो लाज के मारे गड़ गई। ऐसी चूमाचाटी तो जोरू-खसम में नहीं होती। दोनों लिपट गए। लौंडा तो मुझे देखकर कुछ झिझकता था, पर तुम्हारी मिस साहब तो जैसे मतवाली हो गई थीं।''

खानसामा ने मानो अमंगल के आभास से कहा- ''मुझे तो कुछ बेढब मुआमला नज़र आता है।''

जुगनू तो यहाँ से सीधे मिसेज़ टंडन के घर पहुँची। इधर मिस खुरशेद और युवक में बातें होने लगीं।

मि. खुरशेद ने क़हक़हा मारकर कहा- ''तुमने अपना पार्ट खूब खेला लीला। बुढ़िया सचमुच चौंधिया गई।''

लीला- ''मैं तो डर रही थी कहीं बुढ़िया भाँप न जाए।''

मि. खुरशेद- ''मुझे विश्वास था, वह आज जरूर आएगी। मैंने दूर ही से उसे बरामदे में देखा और तुम्हें सूचना दी। आज आश्रम में बड़े मज़े रहेंगे। जी चाहता है, महिलाओं की कनफुसकियाँ सुनती। देख लेना सभी उसकी बातों पर विश्वास करेंगी।'

लीला- ''तुम भी तो जान-बूझकर दलदल में पाँव रख रही हो।''

मि. खुरशेद- ''मुझे अभिनय में मज़ा आता है, बहन। जरा दिल्लगी रहेगी। बुढ़िया ने बड़ा जुल्म कर रखा है। जरा उसे सबक़ देना चाहती हूँ। कल तुम इसी वक्त इसी ठाट से फिर आ जाना। बुढ़िया कल फिर आएगी। उसके पेट में पानी न हजम होगा। नहीं ऐसा क्यों। जिस वक्त वह आएगी, मैं तुम्हें खबर दूँगी। बस तुम छैला बनी हुई पहुँच जाना।''  

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book