लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> वापसी

वापसी

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :348
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9730
आईएसबीएन :9781613015575

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

363 पाठक हैं

सदाबहार गुलशन नन्दा का रोमांटिक उपन्यास

रणजीत वहीं बैठ गया। उसके सिर में चक्कर-सा आने लगा और फिर उसके लेटते ही उस पर गशी छाने लगी।

इधर रात का अंधेरा बढ़ता जा रहा था और उधर रणजीत मस्तिष्क अंधेरों में गोते खा रहा था। उसे यों अनुभव हो रहा जैसे वह किसी भारी पत्थर से बंधा हुआ समुन्दर की गहराई में उतरता जा रहा हो...एक अजीब-सी दुनिया में...।

आधी रात के समय मेजर रशीद तम्बू का पर्दा हटाकर अंदर प्रविष्ट हुआ तो उसके मस्तिष्क को अचानक एक जोरदार झटका लगा...एक सुंदर लड़की हाथों में लाल गुलाब के ताज़ा फूलों का गुलदस्ता लिए उसकी प्रतीक्षा कर रही थी...पूनम को पहचानने में उससे कोई भूल नहीं हुई।

''पूनम...तुम...इतनी रात गए?'' उसने रणजीत के स्वर की नकल करते हुए कहा।

''क्या करती...सुबह तक प्रतीक्षा नहीं कर सकती...तुम मेरी मनौतियों से इतने दिनों बाद लौटे हो।'' पूनम ने कहा और भरपूर प्यार से उसकी ओर देखती हुई खड़ी हो गई।

''मुझे तो छुट्टी नहीं मिली...वर्ना सीधा तुम्हारे ही पास आता।'' रशीद ने कहा और आगे बढ़कर उसके कंधों पर हाथ रखना चाहा तो पूनम झट उसके पैरों में झुकते हुए बोली-''ठहरिए...पहले मैं अपने देवता के चरणों में ये फूल चढ़ा दूं।''

रशीद ने हाथ पकड़ते हुए उसे उठा लिया और अपने निकट खींचते हुए बोला-''नहीं पूनम...प्यार के इन फूलों का अनादर न करो...इन्हें तो मैं सीने से लगाकर रखूंगा।'' और वह फूलों को चूमने लगा।

''कहिए...कभी भूल से भी मुझे याद किया था आपने?'' पूनम ने मुस्कराते हए पूछा।

''यह क्या कह रही हो...पाकिस्तानी क़ैद के अंधेरों में बस एक तुम्हारी याद ही तो जुगनू थी...तुम्हारी कल्पना ही सहारा था और तुम्हारा प्यार ही पूजा...मैं सोते जागते हर समय तुम्हें अपने पास पाता था...दिल में...आत्मा में...।''

''जानते हो, ऐसा क्यों होता था?''

''क्यों?''

''मैं भी पाकिस्तान गई थी।''

''पाकिस्तान...! क्या कह रही हो?'' वह आश्चर्य से उछल पड़ा।

''आप इस तरह चौंक क्यों पड़े? आदमी के शरीर पर पहरा बिठाया जा सकता है...उसे कहीं आने-जाने से रोका जा सकता है...लेकिन आत्मा पर कोई पहरा नहीं बैठा सकता...।''

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book