लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> वापसी

वापसी

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :348
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9730
आईएसबीएन :9781613015575

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

363 पाठक हैं

सदाबहार गुलशन नन्दा का रोमांटिक उपन्यास

18

आधी रात का समय होगा जब ब्रिगेडियर उस्मान के टेलीफ़ोन की घंटी एकाएक बज उठी। दिन भर के काम से थककर वह गहरी नींद सो रहे थे...निरन्तर ट्न-ट्न की आवाज़ से झुंझला कर उन्होंने रिसीवर उठाया और कुछ झल्लाकर बोले-''हैलो...। कौन...? ओह कर्नल...क्या बात है?''

''मुआफ़ कीजिए सर...इतनी रात गए आपको जगाना पड़ा।'' कर्नल रज़ाअली ने उधर से क्षमा याचना करते हुए कहा।

''कोई खास बात?''

''जी हां-अभी-अभी इतला मिली है कि मेजर रशीद खुफिया क़ैदखाने से हिन्दोस्तानी क़ैदी कैप्टन रणजीत को निकाल ले गया है।''

''क्या...? मेजर रशीद...। लेकिन वह हिन्दोस्तान से कब लौटा?'' उस्मान ने आश्चर्य से पूछा।

''यही जानने के लिए तो मैंने आपको फ़ोन किया है कि वह कब आया है और किसकी इजाज़त से इस क़ैदी को बाहर ले गया है।''

''मुआमला तशवीशनाक मालूम होता है कर्नल...शायद उसने मेरी दी हुई रियायतों का ग़लत इस्तेमाल करने की कोशिश की है...कहीं वह दुश्मनों से मिलकर वतन के साथ कोई गद्दारी तो नहीं कर रहा?''

''अगर आप का हुक्म हो तो वायरलैस पर...।''

''अभी नहीं...पहले हमें उसका मकसद मालूम करना होगा और तब तक हर कदम निहायत होशियारी से उठाना होगा-अगर बात बाहर निकल गई तो हो सकता है यू०एन०ओ० के सामने हमारी पोजीशन गिर जाए।''

''तो क्या किया जाए सर?''

''तुम फ़ौरन यहां चले आओ।''

कर्नल रज़ाअली को अपने घर आने का आदेश देकर ब्रिगेडियर उस्मान ने रिसीवर नीचे रखा और फिर उठाकर रशीद के घर का नम्बर मिलाना चाहा लेकिन झट कुछ सोचकर विचार बदल दिया। रिसीवर को क्रैडल पर रखकर मानसिक उलझन दूर करने के लिए वह अपने हाथों की उंगलियां मरोड़ने लगे। उन्हें अभी तक इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि रशीद हिन्दोस्तान से लौट आया है और ऐसा दायित्वहीन काम भी कर सकता है।

दूसरी ओर रशीद के दिल में जो तूफ़ान मचा था उसका अनुमान किसी को न था यहां तक कि स्वयं रणजीत जिसे वह क़ैदखाने की कोठरी से निकालकर लिए जा रहा था, उसके इरादों के बारे कुछ नहीं जानता था। रणजीत को उसने जीप में लिटाकर अपने ओवर कोट से ढांप रखा था और जीप बार्डर की ओर उड़ी जा रही थी चैक पोस्ट पर थोड़ी देर के लिए उसकी गाड़ी रुकी लेकिन फिर आगे बढ़ गई। मेजर रशीद पर किसी को किसी प्रकार का सन्देह नहीं हुआ।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book