लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> तिरंगा हाउस

तिरंगा हाउस

मधुकांत

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :182
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9728
आईएसबीएन :9781613016022

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

344 पाठक हैं

समकालीन कहानी संग्रह

नौकरी के साथ कुछ दिन गाड़ी अपनी धुरी पर ठीक घूमती रही लेकिन किस्मत में शायद वह सब नहीं था- फिर नहीं दुबले-पतले, मैले मजदूर उनके पास आगे लगे। अपने साथ ले जाने लगे। जीवन में सब कुछ तो नहीं मिलता। सोचकर मैं नीरू को गले से चिपकाए घर में पड़ी रहती।

उस दिन पिताजी का खत पढ़कर मैं अपना माथा पकड़कर बैठ गई। मुझे तो कुछ पता ही नहीं रहता यहां क्या-क्या हो रहा है- नौकरी नहीं रही तो रोटियों के भी लाले पड़ जाएंगे।

सायं घर लौटे तो मेरी नजर उनके कंधे पर लटकते थैले में झांक रही थी। लेकिन इतना साहस न था कि कंधे से उनका थैला उतारकर उसमें हाथ डाल ले।

‘इस फैक्ट्री में भी हड़ताल करवा दी क्या...’

क्या करता, वो अपना ब्रजेश है ना उसकी मौत फैक्ट्री की खुली मशीन से हुई लेकिन आज तक उसकी पत्नी को कुछ नहीं मिला- साला सेठ बना फिरता है... हम भी उसका अधिकार दिलवा के रहेंगे।

‘और मेरा अधिकार-’

‘क्यों तुम्हें क्या चाहिए’- वे कुछ चौंके थे।

‘मुझे मेरा पति चाहिए’

उनका हाथ मेरे कंधे पर आ गया था- देखो हमें जो कुछ मिला है- दूसरे बहुत ऐसे भी हैं जिनको कुछ नहीं मिला उन्हीं के लिए तो हम लड़ रहे हैं। तुम तो पढ़ी लिखी हो- क्या तुम नहीं चाहती सबको जीने के लिए तो कुछ मिले। हमें खाने की दो रोटियां मिल जाती हैं लेकिन हमारी लड़ाई उनके लिए है जिनको कई-कई रात भूखा सोना पड़ता है।

‘लेकिन तुम्हारी नौकरी-’ मैं उनके शब्दों में गहरी सच्चाई अनुभव करती लेकिन यथार्थ में जीने के लिए भी तो कुछ चाहिए।

‘नौकरी के भय से अन्याय कैसे सह लें- संघर्ष कैसे बन्द कर दें। इस प्रकार तो हम एक दिन इन मिल मालिकों के पालतू कुते बन जाएंगे’ - वे उतेजित हो गए थे - मुझे अभी दफ्तर जाना है तुम जल्दी से कुछ खाने को दे दो।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book