ई-पुस्तकें >> नीलकण्ठ नीलकण्ठगुलशन नन्दा
|
6 पाठकों को प्रिय 375 पाठक हैं |
गुलशन नन्दा का एक और रोमांटिक उपन्यास
'फिर तुम्हें एक शुभ सूचना सुनाऊँगा।'
'क्या?'
'चाय के बाद।'
'नहीं - इतनी प्रतीक्षा न हो सकेगी।'
'तो सुनो - कल मैं तुम्हारे मायके यानी अपने ससुराल जा रहा हूँ।'
'किसलिए?'
'कंपनी के काम पर - मोटरों के पुर्जों इत्यादि का प्रबंध करना है - और हाँ, इस बार मेरा अधिक व्यापार तुम्हारी दीदी से होगा।'
दीदी का शब्द सुनते ही वह सिर से पांव तक कांप गई। वह आश्चर्य से विस्फारित दृष्टि अभी आनंद पर जमा भी न पाई थी कि आनंद बात को जारी रखते हुए बोला-
'हाँ तुम्हारी दीदी के कारखाने में बने पुर्जों को हमारी कंपनी ने बहुत पसंद किया है और उसके साथ एक एग्रीमेंट लिखने को कहा है।'
'क्या एग्रीमेंट?'
'व्यापार का - चन्द पुर्जों की मौनापली हम ले रहे हैं - इसमें हमारा भी लाभ है और तुम्हारी दीदी का भी।'
'ओह - तो अच्छा ही है - दीदी भी क्या याद रखेंगी कि आप उसके कितने काम आए।'
'और मजे की बात यह है, वह मुस्कुराते हुए बोला-' संध्या अभी तक नहीं जानती कि हमारी कंपनी और उसके कारखाने के मध्य बातचीत के पीछे मेरा हाथ है।'
'और जब वह जान जाएगी तो प्रसन्नता से फूली न समाएगी।' बेला ने मन-ही-मन यह बात सोची पर मुँह तक न ला सकी और तेजी से चाय बनाने लगी।
हुमायूं के चले जाने पर बेला बोली-'मैं भी संग चलूँगी।'
'कहाँ?'
'बंबई। पापा कई बार लिख चुके - अवसर भी अच्छा है, दोनों आ रहे हैं।'
'नहीं बेला, तुम्हारा जाना ठीक नहीं।'
'वह क्यों?'
'मोहन जो है - उसे अकेले छोड़कर जाना उचित नहीं।'
'परंतु हम अकेले इस सुनसान-’
'विष्णु को कह दिया है, वर्कशॉप बंद होते ही वह यहाँ आ जाएगा। रात तक तो खाने आदि में सहायता देता ही है, दो-चार रात सो भी यहीं जाएगा।'
'तो क्या मोहन दो दिन विष्णु के पास न रह सकेगा?'
'नहीं - तुम भी विचित्र बातें करती हो, भला उसको अकेले छोड़कर हम क्योंकर जा सकते हैं।'
|