लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> नीलकण्ठ

नीलकण्ठ

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :431
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9707
आईएसबीएन :9781613013441

Like this Hindi book 6 पाठकों को प्रिय

375 पाठक हैं

गुलशन नन्दा का एक और रोमांटिक उपन्यास

'नहीं, बल्कि किस्मत उसे यहाँ खींच लाई है - मैं क्या जानता था कि कल रात जिस बदनसीब की हथेली पर मुस्कराते हुए तुम रुपया रखोगी - वह और कोई नहीं, तुम्हारा पति है।'

'मिस्टर हुमायूं - जरा धीरे, लोग क्या कहेंगे।'

'यही कि हिन्दुस्तान की इतनी मशहूर एक्ट्रेस का पति एक पागल है, भिखारी है, दाने-दाने को मोहताज है।'

'यों न कहिए - उन्हें इस दशा में मैं नहीं लाई - वह स्वयं आए हैं - मैं न जानती थी कि वह इतने दिल के छोटे हैं।'

'दिल का छोटा या बड़ा होना सब वक्त के अख्तियार में है - मुझे अफसोस तो इस बात का है कि तुमने एक देवता को किस कदर गलत समझा - वह क्या था और उसे क्या बना दिया।'

'परंतु अब वह कहाँ है?'

'नसीब की ठोकरें खा रहा होगा - जानती हो आज सुबह उसने नाश्ता मेरे साथ किया - पूरे दस दिन के बाद - न जाने वह इस पागलपन में क्या कर बैठे - और कहीं-।'

हुमायूं एकाएक कांपकर कुर्सी से उठ खड़ा हुआ। उसका मस्तिष्क उस समय कहीं और घूम रहा था। कहीं आनंद कुछ कर न बैठे - जीवन से लाचार होकर मानव क्या कुछ नहीं कर जाता।

रात के दस बजे हुमायूं ने बंबई का कोना-कोना छान मारा परंतु उसे आनंद का कहीं पता न चला। हार-थककर वह अपने घर के गोल कमरे में खिड़की के पास बैठ गया। उसकी आँखों से आँसू फूट पड़े। उससे आनंद की यह दशा देखी न गई थी। वह अभी तक इसी प्रतीक्षा में था कि शायद किसी समय आनंद आकर उसका द्वार खटखटाए - पर वह न आया।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book