लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> कामायनी

कामायनी

जयशंकर प्रसाद

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :177
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9700
आईएसबीएन :9781613014295

Like this Hindi book 9 पाठकों को प्रिय

92 पाठक हैं

जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना


पशु कि हो पाषाण सब में नृत्य का नव छंद,
एक आलिंगन बुलाता सभा को सानंद।

राशि-राशि बिखर पड़ा है शांत संचित प्यार,
रख रहा है उसे ढोकर दीप विश्व उधार।

देखता हूं चकित जैसे ललित लतिका-लास,
अरुण घन की सजल छाया में दिनांत निवास-

और उसमें हो चला जैसे सहज सविलास,
मंदिर माघव-यामिनी का घोर-पद-विन्यास।

आह यह जो रहा सूना पड़ा कोना दीन-
ध्वस्त मंदिर का, बसाता जिसे कोई भी न-

उसी में विश्राम माया का अचल आवास,
अरे यह सुख नींद कैसी, हो रहा हिम-हास!

वासना की मधुर छाया! स्वास्थ्य, बल, विश्राम!
हृदय की सौंदर्य-प्रतिमा! कौन तुम छविधाम!

कामना की किरन का जिसमें मिला हो ओज,
कौन हो तुम, इसी भूले हृदय की चिर-खोज!

कुंद-मंदिर-सी हंसी ज्यों खुली सुषमा बाट,
क्यों न वैसे ही खुला यह हृदय रुद्ध-कपाट?''

कहा हंसकर ''अतिथि हूं मैं, और परिचय व्यर्थ,
तुम कभी उद्विग्न इतने थे न इसके अर्थ।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book