ई-पुस्तकें >> यादें (काव्य-संग्रह) यादें (काव्य-संग्रह)नवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
धरा की शोभा
प्रकृति की शोभा है न्यारी
इसी से धरा लगती है प्यारी।
धरती पर हैं जीव विचित्र
होता है आँखों का भ्रम
लगते हैं अनोखे प्यारे चित्र
प्रकृति का रूप है हरियाली।
प्रकृति की शोभा है न्यारी
इसी से धरा लगती है प्यारी।
मन मोह लेती है प्यारी झलक
जब उजड़ता देखता हूँ इसे
आँखों से अश्रु जाते है छलक
प्रकृति हमें है प्राणों से प्यारी
प्रकृति की शोभा है न्यारी
इसी से धरा लगती है प्यारी।
पाने के लिए ऐशो आराम
आज के युग में मानव ने
पृथ्वी को कर दिया वीरान,
पेड़ लगाओ हरियाली बढाओ
प्रकृति की शोभा है न्यारी
इसी से धरा लगती है प्यारी।
0 0 0
|