ई-पुस्तकें >> यादें (काव्य-संग्रह) यादें (काव्य-संग्रह)नवलपाल प्रभाकर
|
7 पाठकों को प्रिय 31 पाठक हैं |
बचपन की यादें आती हैं चली जाती हैं पर इस कोरे दिल पर अमिट छाप छोड़ जाती हैं।
शहर
मुझे शहर रास न आया,
जिसमें फैली अद्भुत माया।
शहरों को लिया आगोश में
पश्चिमी कपड़े और पहनावे ने
आधा नग्न नारी शरीर हुआ।
मुझे शहर रास न आया,
जिसमें फैली अद्भुत माया।
आधा नग्न नारी शरीर ही
बाधक है देश की तरक्की में,
भविष्य, हर बच्चा बेकार हुआ।
मुझे शहर रास न आया ,
जिसमें फैली अद्भुत माया।
जिस्म को दिखाने की खातिर
पहनती वस्त्र कम शरीर पर
रेप सा भयानक रोग शुरू हुआ।
मुझे शहर रास न आया.
जिसमें फैली अद्भुत माया।
पहन कर भडक़ीले कपड़े
निकलती सडक़ों पर अकेले
देखें उन्हें तो देव भी हीलजां।
मुझे शहर रास न आया,
जिसमें फैली अद्भुत माया।
0 0 0
|