ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
93. मेरे वो चारों बेटे
मेरे वो चारों बेटे
जिन्हें भूल चुकी थी मैं
वो भी दयनीय दशा में
फटे कपड़ों में खाने आये
मेरी पत्थर आँखें भी
एक बार फिर चमक उठी
मैं ममता की मारी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book