ई-पुस्तकें >> नारी की व्यथा नारी की व्यथानवलपाल प्रभाकर
|
6 पाठकों को प्रिय 268 पाठक हैं |
मधुशाला की तर्ज पर नारी जीवन को बखानती रूबाईयाँ
34. अब दुखों से अनभिज्ञ मैं
अब दुखों से अनभिज्ञ मैं
खूब खेलती, खूब मचलती
पर गाँवों की गलियों में मैं
हमेशा सिर झुकाकर चलती
शर्मोहया का पर्दा चेहरे पर
रखती हमेशा डाल कर
अभी तो मैं कुँवारी हूँ
क्योंकि मैं इक नारी हूँ।
¤ ¤
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book