लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको

मेरे गीत समर्पित उसको

कमलेश द्विवेदी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :295
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9589
आईएसबीएन :9781613015940

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

386 पाठक हैं

कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे

83. प्रेम का मुझको अर्थ बताओ

 

उसने मुझसे कहा- प्रेम का मुझको अर्थ बताओ।
मैं बोला-मैं खोज रहा हूँ तुम भी हाथ बँटाओ।।

अर्थ प्रेम का इतना व्यापक
हम न कभी गह सकते।
इसको आँखें कह सकती हैं
अधर नहीं कह सकते।
कभी किसी के होकर देखो तो आनन्द उठाओ।
उसने मुझसे कहा- प्रेम का मुझको अर्थ बताओ।।

प्रेम ऊर्जा ऐसी है जो
गूँगे को स्वर देती।
बंजर से बंजर धरती को
हरा-भरा कर देती।
कभी किसी के मन की धरती को तुम भी सरसाओ
उसने मुझसे कहा-प्रेम का मुझको अर्थ बताओ।।

प्रेम भावना ऐसी है जो
मन में बसे हमारे।
पर हम उसके लिए भटकते
फिरते मारे-मारे।
मिल जायेगा प्रियतम लेकिन उससे लगन लगाओ।
उसने मुझसे कहा-प्रेम का मुझको अर्थ बताओ।।

 

¤ ¤

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book