लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको

मेरे गीत समर्पित उसको

कमलेश द्विवेदी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :295
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9589
आईएसबीएन :9781613015940

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

386 पाठक हैं

कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे

28. मुझको तुमसे प्यार नहीं है

 

तुम स्वीकार करो न करो पर मुझको यह स्वीकार नहीं है।
मैं न स्वप्न में भी कह सकता-मुझको तुमसे प्यार नहीं है।।

माना क्या है अर्थ प्यार का
मुझको बिलकुल नहीं पता है।
और प्यार की परिभाषा भी
मैं न बता सकता हूँ, क्या है।
फिर भी लगता- बिना तुम्हारे कुछ भी यह संसार नहीं है।
मैं न स्वप्न में भी कह सकता-मुझको तुमसे प्यार नहीं है।।

प्यार शब्द ढाई आखर का
पर इसमें कितनी गहराई।
कोई कितना भी डूबा हो
लेकिन इसकी थाह न पाई।
सच मानो इस एक शब्द का कोई पारावार नहीं है।
मैं न स्वप्न में भी कह सकता-मुझको तुमसे प्यार नहीं है।।

संत कबीरा मस्त फकीरा
इसकी महिमा को यों गाये-
'ढाई आखर पढ़े प्रेम के
जो भी वो पंडित हो जाये।'
इससे बड़ा ज्ञान का जग में कोई भी भंडार नहीं है।
मैं न स्वप्न में भी कह सकता-मुझको तुमसे प्यार नहीं है।।

 

¤ ¤

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book