लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको

मेरे गीत समर्पित उसको

कमलेश द्विवेदी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :295
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9589
आईएसबीएन :9781613015940

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

386 पाठक हैं

कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे

17. मुझको मेरा गीत मिल गया

 

मुझको मेरा गीत मिल गया आज राह में बाँह पसारे।
बोला-मुझको भूल गए क्या कितने दिन हो गए निहारे।।

मैंने कहा- नहीं रे पगले
तुझको कभी भुला सकता हूँ।
जिस दिन तुझको भूल गया मैं
उस दिन क्या मैं गा सकता हूँ।
तेरी याद सदा रहती है मेरे दिल में साँझ-सकारे।
मुझको मेरा गीत मिल गया आज राह में बाँह पसारे।।

बोला गीत- चलो फिर आओ
इक-दूजे को गले लगा लें।
हम-तुम मिलकर इस दुनिया में
एक नई रचना रच डालें।
लोगों के दिल को छू जायें भाव हमारे-शब्द तुम्हारे।
मुझको मेरा गीत मिल गया आज राह में बाँह पसारे।।

इतना कहकर गीत-मीत ने
मेरे गले डाल दी बाँहें।
ऐसे समा गया वो मुझमें-
सबको एक नज़र हम आयें।
'गीतकार' के सम्बोधन से हर कोई अब मुझे पुकारे।
मुझको मेरा गीत मिल गया आज राह में बाँह पसारे।।

 

¤ ¤

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book