ई-पुस्तकें >> मेरे गीत समर्पित उसको मेरे गीत समर्पित उसकोकमलेश द्विवेदी
|
7 पाठकों को प्रिय 386 पाठक हैं |
कानपुर का गीत विधा से चोली-दामन का रिश्ता है। यहाँ का कवि चाहे किसी रस में लिखे
119. आगे बढ़ना सीख रहा हूँ
सीख चुका हूँ तन को पढ़ना मन को पढ़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
जैसा तन हो वैसा मन हो
ऐसा अक्सर कम होता है।
पर हरदम ऐसा ही होगा
यह तो मन का भ्रम होता है।
ऐसे भ्रम को काट-छाँट कर मूरत गढ़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे कदम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
औरों से लड़ना है आसाँ
ख़ुद से लड़ना मुश्किल होता।
जो ख़ुद से भी लड़ सकता हो
उसको ही सब हासिल होता।
औरों से तो बहुत लड़ा अब ख़ुद से लड़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
सोच रहा हूँ चलते-चलते
कल से आज कहाँ पहुँचा हूँ।
कितनी छोटी-छोटी चोटी
चढ़कर आज यहाँ पहुँचा हूँ।
एवरेस्ट अब दीख रहा है उस पर चढ़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
धीरे-धीरे क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
जैसा तन हो वैसा मन हो
ऐसा अक्सर कम होता है।
पर हरदम ऐसा ही होगा
यह तो मन का भ्रम होता है।
ऐसे भ्रम को काट-छाँट कर मूरत गढ़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे कदम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
औरों से लड़ना है आसाँ
ख़ुद से लड़ना मुश्किल होता।
जो ख़ुद से भी लड़ सकता हो
उसको ही सब हासिल होता।
औरों से तो बहुत लड़ा अब ख़ुद से लड़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
सोच रहा हूँ चलते-चलते
कल से आज कहाँ पहुँचा हूँ।
कितनी छोटी-छोटी चोटी
चढ़कर आज यहाँ पहुँचा हूँ।
एवरेस्ट अब दीख रहा है उस पर चढ़ना सीख रहा हूँ।
धीरे-धीरे क़दम बढ़ाकर आगे बढ़ना सीख रहा हूँ।।
¤ ¤
|
लोगों की राय
No reviews for this book