ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
८३
चाँद-तारे निगल गया सूरज
चाँद-तारे निगल गया सूरज
आग ऐसी उगल गया सूरज
ये नतीजा है सर पे चड़ने का
किस तरह मुँह के भल गया सूरज
इसलिये मैं दिये जलाता हूँ
मेरे घर से निकल गया सूरज
शाम होते ज़मीं को लगता है
आस्माँ से फिसल गया सूरज
उसको दिनभर नहीं मिला कुछ भी
अपने हाथों को मल गया सूरज
चाँद-तारों को रौशनी देकर
शाम चुपके से ढल गया सूरज
‘क़म्बरी’ ये समझ नहीं पाया
कौन सी शै से जल गया सूरज
|