लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> घाट का पत्थर

घाट का पत्थर

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :321
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9564
आईएसबीएन :9781613013137

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

239 पाठक हैं

लिली-दुल्हन बनी एक सजे हुए कमरे में फूलों की सेज पर बैठी थी।

दीपक का मुख लाल हो रहा था। उसकी आंखें जलते हुए अंगार के समान दिखाई दे रही थीं। दीपक ने उन दहकते अंगारों से लिली की ओर देखा और अपनी सीट छोड़कर बाहर निकल गया। लिली भी उसके पीछे-पीछे बाहर निकल आई। वह सिनेमा के एक स्तंभ के पास मौन खड़ा था। लिली उसके निकट पहुंची और धीरे-से बोली, ‘दीपक!’

‘क्या कुछ और सुनना बाकी है जो....।’ क्रोध से दीपक के होंठ कांप उठे।

‘देखो, चारों ओर खड़े मनुष्य क्या कहेंगे! चलो घर चलें।’

‘तुम अंदर जाओ। कहीं उस बेचारे का मजा किरकिरा न हो जाए।’ और यह कहता हुआ वह सिनेमा के बरामदे से बाहर आ गया और तेजी से फुटपाथ पर पैर बढ़ाता हुआ अपने घर की ओर जाने लगा।

लिली जब घर पहुंची तो दीपक को उसने अपने कमरे में लेटे रोते पाया। लिली उसके निकट बैठ गई। उसका हृदय भर आया। ममतामयी नारी मानों थोड़ी देर के लिए उमड़कर बाहर आ निकली और वह दीपक के सिर पर हाथ फेरते हुए मुस्कराकर बोली-

‘कैसी अनोखी बात है। पुरुष भी क्या इस प्रकार रोया करते हैं?’

‘ठीक कहती हो।’ दीपक धीरे-से बोला, ‘पुरुषों का रोना शोभा नहीं देता। मेरी आंखों में देखा। अब वह रो चुकी हैं। वे आंसू सूख चुके हैं। भविष्य में यह भूल मुझसे न होगी।’ वह उठ बैठा। लिली ने अपनी बांहें उसके शरीर के चारों ओर लपेटते हुए कहा, ‘मुझसे नाराज हो?’

‘मेरे नाराज होने से क्या होता ही क्या है?’

‘यदि तुम रूठ गए तो....।’

‘सागर जो है।’ दीपक ने बात काटकर कहा।

‘यह तुम क्या कह रहे हो दीपक?’

‘मैं ठीक कह रहा हूं। मुझे आज पता चला कि तुम किस प्रकार अपनी मर्यादा खो बैठी हो।’

‘मुझे तुमसे यह आशा न थी।’

‘और लिली मुझे भी....।’

‘आज न जाने कितने दिनों बाद वह मुझसे मिलने आया था। मैं तो न जाती, परंतु उसके बहुत कहने पर मुझे उसकी बात रखनी ही पड़ी। यदि तुम्हें यह भी पसंद नहीं तो मैं कभी उससे बात न करूंगी।’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book