लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> गंगा और देव

गंगा और देव

आशीष कुमार

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :407
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9563
आईएसबीएन :9781613015872

Like this Hindi book 7 पाठकों को प्रिय

184 पाठक हैं

आज…. प्रेम किया है हमने….


मामी ने सुना।

‘‘पर फिर भी हमें अच्छी लगती है!

‘‘समझ लो कि 50-50 है!‘‘ देव इस निष्कर्ष पर पहुँचा।

‘‘नाम क्या है उसका?‘‘ मामी ने जानना चाहा।

‘‘गंगा.... गंगा मोदनवाल!‘‘ देव ने पूरा नाम बताया।

‘‘नाम तो अच्छा है!‘‘ मामी को गंगा का नाम पसन्द आया। मैंने देखा...

‘भगवान का लाख-2 शुक्र है कि गंगा के घरवालों ने हलवाई होने के बावजूद कम से कम उसका नाम तो अच्छा रखा!‘‘ देव ने राहत की साँस ली। मैंने देखा...

‘‘मामी! फिर भी हम चाहते है कि तुम माँ और डैडी के कान में ये बात डाल दो!‘‘ देव ने इच्छा जताई।

0

‘भाभी! दोनों नौकरानियों ने मिलकर खाना बना दिया है! और घर के सभी चौदह कमरों में अच्छी तरह से पोछा लगा दिया है! मेहमान घर का कालीन अच्छी तरह झाड़ दिया है, मालियों ने सभी फूलों के पेड़ों की घास निकाल दी है और पानी भी दे दिया है और इन्जीनियर को बुलवाकर मैंने बगीचे का फव्वारा भी ठीक करवा दिया है!’ गीता मामी ने देव की माँ और घर की मुखिया सावित्री को घर के काम का पूरा ब्योरा दिया।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय