लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> एक नदी दो पाट

एक नदी दो पाट

गुलशन नन्दा

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :323
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9560
आईएसबीएन :9781613015568

Like this Hindi book 8 पाठकों को प्रिय

429 पाठक हैं

'रमन, यह नया संसार है। नव आशाएँ, नव आकांक्षाएँ, इन साधारण बातों से क्या भय।


वह भारी पाँव उठाता कोठी के फाटक तक जा पहुँचा और भीतर झाँककर देखने लगा-बाग के सब पौधे अब बड़े हो चुके थे। वह बेल जो कभी उसने अपने हाथों से लगाई थी, बरामदे के स्तम्भ से बढ़कर छत तक जा पहुँची थी। बरामदे में लगे बल्ब की रोशनी झिलमिलाती उसके पत्तों पर नृत्य कर रही थी।

एकाएक भीतर कुछ शोर-सा सुनाई दिया। फिर किसी के भागने की आहट हुई। वह झट भागकर फाटक के साथ अँधेरे कोने में छिप गया। एक नन्हा बच्चा भागता हुआ फाटक के पास आया और चिल्लाया, 'माली! माली...!'

विनोद से न रहा गया। उसने आगे बढ़कर प्यार से बच्चे से पूछा-'क्या है बेटा?'

'माली...नहीं-नहीं, आप कौन हैं?' उसने इस अपरिचित व्यक्ति को सामने खड़े देखकर डरते हुए पूछा।

विनोद ने देखा-बालक के गालों पर आँसू चमक रहे थे।

'मैं हूँ माली...क्या हुआ?'

'नहीं...आप माली नहीं...माली कहाँ चला गया है? मेरी ममी रोती है...सब उसे रुलाते हैं।'

'कौन रुलाता है तुम्हारी ममी को?'

'बुआजी...ताईजी।' वह बिलखते हुए बोला।

'और तुम्हारे डैडी?'

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय