ई-पुस्तकें >> एक नदी दो पाट एक नदी दो पाटगुलशन नन्दा
|
8 पाठकों को प्रिय 429 पाठक हैं |
'रमन, यह नया संसार है। नव आशाएँ, नव आकांक्षाएँ, इन साधारण बातों से क्या भय।
यह घटना उस समय हुई जब वह चुनाव में खड़ा होने वाला था। अब ये लोग उसे कभी खड़ा न होने देंगे और उसे नीचा गिराने का अवसर ढूँढ़ेंगे। हो सकता है वे उसके प्राण भी ले लें। उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे।
वह क्रोध से दांत पीसने लगा-नहीं, वह यह कभी न होने देगा! वह इन लोगों को ऐसा कुचलकर रख देगा कि वे सिर तक न उठा सकें...परन्तु इन चुनाव के दिनों में उसे बुद्धि और कूटनीति से काम लेना होगा...उन लोगों पर विश्वास जमाने के लिए उन पर दया की वर्षा करनी पड़ेगी।
इस विचार को कार्यान्वित करने के लिए उसने सवेरे ही बस्ती में खाने-पीने की वस्तुएँ, कपड़े और दूसरी चीज़ें बाँटने के लिए भिजवा दीं। चुनाव के दिन उन सबको अच्छे कपड़े पहनकर उस सभा में सम्मिलित होना था जिसमें विलियम को उनकी भलाई के लिए संलग्न काम करने की शपथ उठाकर उनसे वोट लेने थे।
|