लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> भगवान श्रीकृष्ण की वाणी

भगवान श्रीकृष्ण की वाणी

स्वामी ब्रह्मस्थानन्द

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :74
मुखपृष्ठ :
पुस्तक क्रमांक : 9555
आईएसबीएन :9781613012901

Like this Hindi book 1 पाठकों को प्रिय

243 पाठक हैं

भगवान श्रीकृष्ण के वचन

शरणागति


¤ समस्त कर्मों को मानसिक रूप से मुझे समर्पित करके, मुझे परमगति मानते हुए तथा बुद्धि के द्वारा योग का अवलम्बन करके तू निरन्तर मुझमें चित्त को लगा।

¤ मुझमें चित्त लगाकर तू मेरी कृपा से समस्त संकटों को पार कर लेगा। किन्तु यदि अहंकार के कारण तू मेरे वचनों को नहीं सुनेगा, तो विनष्ट हो जाएगा।

¤ हे अर्जुन! ईश्वर सर्वभूतों के हृदय में स्थित है तथा अपनी माया से वह समस्त प्राणियों को इस प्रकार भ्रमाता है, मानो वे यन्त्र पर आरूढ़ हों।

¤ इसलिए हे भारत! तू सब प्रकार से उस (परमेश्वर) की ही शरण में जा। उसकी कृपा से तू परम शान्ति और सनातन धाम को प्राप्त करेगा।

¤ हे कौन्तेय! तू जो कुछ कर्म करता है, जो कुछ खाता है, जो कुछ हवन करता है, जो कुछ दान देता है, जो कुछ तपस्या करता है, वह सब मुझे अर्पित कर।

¤ जो भी भक्तिपूर्वक मुझे पत्र, पुष्प, फल या जल अर्पित करता है, उसकी शुद्ध मन से भक्तिपूर्वक अर्पित की गयी वस्तुओं को मैं ग्रहण करता हूँ।

¤ मेरी यह अलौकिक त्रिगुणमयी योगमाया अत्यन्त दुस्तर है, जो मेरी शरण में आते हैं, वे ही इस माया को पार कर पाते हैं।

¤ यदि कोई अतिशय दुराचारी भी मुझे अनन्य भाव से भजता है, तो उसे साधु ही माना जाना चाहिए, क्योंकि वह यथार्थ निश्चयवाला है।

¤ हे कौन्तेय! वह शीघ्र ही धर्मात्मा हो जाता है और शाश्वत शान्ति को प्राप्त करता है। तू निश्चयपूर्वक यह जान कि मेरा भक्त नष्ट नहीं होता।

¤ हे पार्थ। जो लोग पाप-योनि में उत्पन्न हैं एवं जो स्त्री, वैश्य तथा शूद्रादिक हैं, वे भी मेरी शरण में आकर परम गति को ही प्राप्त करते हैं।

¤ मुझमें अचल मनवाला हो, मेरा भक्त हो, मेरा भजन करनेवाला हो, मुझे साष्टांग प्रणाम कर, इस प्रकार मेरी शरण में आकर अपनी आत्मा को मुझसे युक्त करके तू मुझे ही प्राप्त करेगा।

¤ मैं सभी का उद्रम हूँ, मुझसे सभी विकसित होते हैं - ऐसा जानते हुए बुद्धिमान व्यक्ति भक्तिपूर्वक मेरी पूजा करते हैं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book