लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552
आईएसबीएन :9781613010389

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।


‘‘हाँ, लगभग ऐसा ही मेरे साथ हुआ था। मुझको माणविका के पिता के गृह में रहते अभी कुछ ही दिन हुए थे कि एक रात मेरे आगार में मेरी शैया पर बैठी वह मेरी प्रतीक्षा कर रही थी। वही बात हुई और हमारा विवाह हो गया। तब से वह मेरी निष्ठावान पत्नी है।

‘‘वास्तव में हमारी नागकन्याओं के रक्त में यह बात है। जब उनकी विवाह की इच्छा होती है और वे किसी पुरुष के सम्मुख यह प्रस्ताव रखती है, पुरुष इन्कार करने की शक्ति नहीं रखता।’’

‘‘पर क्या’’, मैंने पूछ लिया, ‘ऐसा कभी नहीं हुआ कि लड़की प्रस्ताव करे और पुरुष किसी अन्य से वचनबद्ध होने के कारण उसके प्रस्ताव को ठुकरा दे?’’

‘‘ऐसा बहुत कम होता है। हमारी जाति की लड़कियों में विवाहित और अविवाहित पुरुष को पहचानने की शक्ति बहुत प्रबल होती है। परन्तु जहाँ ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, वहाँ लड़की या तो आत्महत्या कर लेती है, अन्यथा पुरुष की हत्या कर डालती है।’’

मैं इस बात को सुन काँप उठा। परन्तु पिछली रात के आनन्द-दायक व्यवहार को स्मरण कर मैं सन्तुष्ट था। मैंने सोमभद्र के चरण स्पर्श कर कहा, ‘‘आप मेरे भी पिता है और मोद के भी। इस कारण हम दोनों को आशीर्वाद दीजिये, जिससे हमारा जीवन आनन्दमय व्यतीत हो।’’

सोमभद्र ने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘मोद को भी आने दो। दोनों को आशीर्वाद दूँगा।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book