लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552
आईएसबीएन :9781613010389

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।


गन्धमादन पर्वत से सीधा पैदल मार्ग महर्षि मार्तण्ड के आश्रम तक था। वहाँ से मधुमती नदी द्वारा नौका से जाया जाता था। मैंने नौका पर सवार हो चक्रधरपुर में प्रवेश किया और नगर की शोभा, जैसी नौका पर बैठे दिखाई देती थी, पर मोहित हो मन्त्र-मुग्ध देख रहा था कि इस समय नाविक ने मेरा ध्यान भंग किया और पूछ लिया, ‘‘कहाँ उतरेंगे आप?’’

मैंने उससे पूछा ‘‘यहाँ को पंथागार नहीं है क्या?’’

‘‘है, परन्तु उनमें निवास प्राप्त करने के लिए यहाँ के आयुक्तक से स्वीकृति प्राप्त करनी आवश्यक है।’’

‘‘तो आयुक्तक के निवास-गृह को ले चलो।’’

नाविक ने नौका को एक विशाल घाट की सीढ़ियों पर लगाकर एक प्रतिहार की ओर तंकेत कर दिया।

मैंने प्रतिहार से कहा, ‘‘मैं हस्तिनापुर से आया हूँ और यहाँ पंथागार में रहने की स्वीकृति चाहता हूँ।’’

‘‘यहाँ किस कार्य से आये हैं।’’

‘‘केवल भ्रमणार्थ।’’

‘‘आपको पंथागार में स्थान नहीं मिल सकता।’’

‘‘क्यों?’’

‘‘इसलिए कि आप हस्तिनापुर से आये हैं।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book