लोगों की राय

उपन्यास >> अवतरण

अवतरण

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :590
मुखपृष्ठ : Ebook
पुस्तक क्रमांक : 9552
आईएसबीएन :9781613010389

Like this Hindi book 4 पाठकों को प्रिय

137 पाठक हैं

हिन्दुओं में यह किंवदंति है कि यदि महाभारत की कथा की जायें तो कथा समाप्त होने से पूर्व ही सुनने वालों में लाठी चल जाती है।


‘‘और यह वकालत?’’

‘‘इस अभ्यास को वहाँ से लौटकर जारी रखूँगा।’

‘‘जैसी इच्छा हो करो। परन्तु एक तो भारत सरकार का पास-पोर्ट और दूसरे तिब्बत सरकार का ‘विसा’ चाहिए। पहला तो सुगमता से मिल जायेगा, परन्तु दूसरे के विषय में मैं नहीं जानता कि कैसे होगा?’’

‘‘मैंने उसी दिन पासपोर्ट लिए प्रार्थना-पत्र दे दिया। यद्यपि जाने के विषय में मैंने निर्णय नहीं किया था तदपि पासपोर्ट के लिए प्रार्थना करने में मुझको कुछ भी हानि प्रतीत नहीं हुई।

‘‘प्रार्थना करने के पश्चात भी मैं विचार करता रहा कि मुझे तिब्बत जाना चाहिए अथवा नहीं। इन्हीं दिनों मुझे माँ का एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि उसने मेरे लिए एक लड़की ढूँढ़ी है और लड़की के माँ-बाप शीघ्र ही विवाह करने की माँग कर रहे हैं।

‘‘मैं इस झंझट में फँसना नहीं चाहता था। इससे बचने के लिए तिब्बत की यात्रा एक बहुत अच्छा बहाना मिल गया। मैंने वहाँ जाने के विषय में और भी अधिक वेग से विचार करना आरम्भ कर दिया।

‘‘पासपोर्ट के विषय में पुलिस मेरे विषय में जाँच करने के लिए मिस्टर सेन के पास आई। मिस्टर सेन ने सन्तोषजनक उत्तर दे दिया। इस जाँच के विषय में जानकर मैं तिब्बत के ‘विसा’ के सम्बन्ध में तिब्बती लामा से पूछने चला गया। वह मुझको आया देख बोला, ‘माणिकलाल! आ गये! चलो, कल प्रस्थान करें।’

‘‘किन्तु श्रीमान् जी! अभी पासपोर्ट तो मिला ही नहीं।’

‘‘उसकी क्या आवश्यकता है? मेरे-जैसे भिक्षुओं के वस्त्र पहन लो और चलो। मैं चुँगी के अतिरिक्त मार्ग से तुम्हें ले चलूँगा।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book