मूल्य रहित पुस्तकें >> अमेरिकी यायावर अमेरिकी यायावरयोगेश कुमार दानी
|
230 पाठक हैं |
उत्तर पूर्वी अमेरिका और कैनेडा की रोमांचक सड़क यात्रा की मनोहर कहानी
लगभग 6 बजे हम डेलावेयर गैप के लिए निकल पड़े। चलते समय मैंने देखा कि कार में
गैस कम हो रही थी। मुझे खालिद की सलाह याद आई, उसने कहा था कि हाइवे पर यात्रा
आरंभ करने से पहले अच्छा रहेगा कि कार में गैस भर लेना, नहीं तो कभी-कभी गैस
स्टेशन के चक्कर में परेशानी हो जाती है। उसकी बात को याद करते हुए मैं इधर-उधर
गैस स्टेशन देखने लगा, परंतु इत्तफाक से इस समय मेरे रास्ते में कोई भी गैस
स्टेशन दिखाई नहीं पड़ रहा था। अंततोगत्तवा जीपीएस में ढूँढ़कर सबसे नजदीक के
गैस स्टेशन पर पहुँचे। गैस स्टेशन से निकल कर हम राज मार्ग 50 पर पहुँच गये।
राजमार्ग 50 पर कुछ समय चलने के बाद हमें राष्ट्रीय राजमार्ग 95 के संकेत दिखे।
हमारा जीपीएस उसी दिशा में जाने का मार्ग बता रहा था। अब राजमार्ग 95 पर हमें
लगभग 200 मील जाना था। अभी हम वाशिंगटन में ही होंगे कि मेरा ध्यान मेरी एन पर
गया जो कार की खिड़की वाली दिशा में होकर नींद में लुढ़क गई थी। वाशिंगटन के
अंदर ट्रैफिक काफी था, इसलिए हमारी कार अधिकांश समय रेंगती ही रही। राजमार्ग 95
तक पहुँचते-पहुँचते शाम का ट्रैफिक कुछ कम होने लगा था। खालिद ने बताया था कि
मेरीलैण्ड और न्यू जर्सी दोनो राज्यों में ट्रैफिक पुलिस वाले काफी मुस्तैद
रहते हैं और अक्सर घात लगाकर और छिप कर किसी जगह पर इंतजार करते हुए राजमार्ग
पर जाने वाली कारों को देखते रहते हैं। इस अवस्था में पहले से उसका अंदाजा
लगाना मुश्किल होता है। उसकी चेतावनी को याद करते हुए मै कार को बीच की लेन में
ले गया और आगे जा रही पुरानी टोयोटा कौरोला के पीछे-पीछे चलाना आरंभ कर दिया।
किसी एक कार के पीछे कार चलाना कितना उबाऊ होता है यह मुझे कुछ ही देर में समझ
आने लगा। जब एकरसता के कारण मुझे नींद आने लगी तब मैने सोचा कि शायद कॉफी या
कोक लेना पड़ेगा। अभी रास्ता काफी लम्बा था और मुझे कम से कम साढ़े चार या पाँच
घण्टे कार चलानी थी। थोड़ी देर में ही एक रेस्ट एरिया आने वाला था मैंने मन बना
लिया कि वहाँ से काफी ले लूँगा। परंतु रेस्ट एरिया पास आने पर मेरा ध्यान गया
कि मेरीलैण्ड रेस्ट एरिया सुधार कार्य के लिए बंद हो गया था। अगला रेस्ट एरिया
15 मील की दूरी पर था, मैं किसी तरह आलस्य और नींद से लड़ते हुए, भरसक सावधानी
से गाड़ी चलाता रहा।
कार के अचानक रुकने पर मेरी एन की नींद खुली, उसने मेरी तरफ देखते हुए रास्ते
में सो जाने के कारण सॉरी कहा। मुझे उसके सोने या न सोने से कोई समस्या नहीं
थी, जब तक मुझे खुद नींद न आ रही हो। मैने उसे बताया कि मुझे भी नींद आने लगी
थी, इसलिए मैं काफी लेने के लिए रुका था। उसने कहा कि वह भी काफी पीना चाहेगी,
ताकि नींद से बच सके।
|