मूल्य रहित पुस्तकें >> अमेरिकी यायावर अमेरिकी यायावरयोगेश कुमार दानी
|
230 पाठक हैं |
उत्तर पूर्वी अमेरिका और कैनेडा की रोमांचक सड़क यात्रा की मनोहर कहानी
संग्रहालय से निकलकर मैंने सबसे पहले पार्किंग मीटर को उसकी खुराक दी फिर
अंतरिक्ष संग्रहालय की ओर चल दिया। मार्ग में एक कुजिनोस सब से अपने लिए एक
वेजी डिलाइट ले लिया। मेरे अगले चार घंटे अमेरिका के अंतरिक्षीय संग्रहालय में
बड़े ही आनन्द के साथ गुजरे। राइट बंधुओं का पहला विमान, फाइटर बी-29, लाकहीड
मार्टिन के अत्याधुनिक विमान, स्टेल्थ बाम्बर, और कई प्रकार के सैनिक विमान,
अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले राकेट, अपोलो, स्पेश शटल, नाना प्रकार के कैमरे
जो कि अंतरिक्ष और विषम परिस्थितियों में खोजी चित्र लेते हैं। रूसी राकेट,
अंतरिक्ष में प्रयोग की जाने वाली कई वस्तुएँ, अंतरिक्ष यात्रियों को मिले पदक,
अंतरिक्षीय पोशाक, अंतरिक्ष खोजक। विभिन्न ग्रहों के बहुत सारे स्थितियों में
चित्र। अंतरिक्ष के अपूर्व और अनोखे दृश्य। संग्रहालय बंद होने के समय मुझे लग
रहा था कि बहुत कम समय मिल पाया। वहाँ से निकलते समय मैं सोच रहा था कि क्या
यहाँ फिर कभी आना होगा? वहाँ से निकलते समय मेरी एन को फोन पर संकेत भेजा तो
उसने संदेश द्वारा बताया कि वह नेशनल आर्ट गैलरी से 5 बजे ही निकल आई थी और तब
से ही मेरे बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी। हम लोग स्मिथसोनियन संग्रहालय के
सामने की सड़क पर स्थित सब शाप में गये और अपनी-अपनी पसंद के सैंडविच लिए और
वहीं सामने पड़ी पार्क बेंच पर खाने लगे। उसी समय वहाँ दो नौजवान आये और एक
शापिंग कार्ट और एक कूड़े के डब्बे को उल्टा करके उन दोनो अत्यंत साधारण
वस्तुओं से मधुर सुर लहरी निकालने लगे। हम लोग उनकी इस कला पर विस्मय करते
रहे।
|