उपन्यास >> कायाकल्प कायाकल्पप्रेमचन्द
|
320 पाठक हैं |
राजकुमार और रानी देवप्रिया का कायाकल्प....
महादेव–हुज़ूर, खरचा छोड़कर दो पैसे रुपये ही दिला दें। आपके वसीले से जाकर भला ऐसा दगा करूँ।
मुंशी–अच्छा, तो कल आना, और दो-चार थान ऊँचे दामों के कपड़े भी लेते आना। याद रखना, विदेशी चीज़ न हो, नहीं तो फटकार पड़ेगी। सच्चा देशी माल हो। विदेशी चीज़ों के नाम से चिढ़ती हैं।
बजाज चला गया। मुंशीजी झिनकू से बोले–देखा, बात करने की तमीज़ नहीं और चले हैं सौदा बेचने।
झिनकू–भैया, भिड़ा देना बेचारे को। जो उसकी तक़दीर में होगा, वह मिल ही जायेगा। सेंतमेंत में जस मिले, तो लेने में क्या हरज़ है?
मुंशी–अच्छा, ज़रा ठेका सँभालों, कुछ भगवान् का भजन हो जाये। वह बनिया न जाने कहाँ से कूद पड़ा।
यह कहकर मुंशीजी ने मीरा का यह पद गाना शुरू किया–
घायल की गति घायल जानै, जो कोई घायल होइ,
शेषनाग पै सेज पिया की, केहि विधि मिलनो होइ।
राम की दिवानी...
दरद की मारी बन-बन डोलूँ, बैद मिला नहिं कोई,
‘मीरा’ की प्रभु पीर मिटेगी, बैद सँवलिया होई।
राम की दिवानी...
झिनकू–वाह भैया, वाह! चोला मस्त कर दिया। तुम्हारा गला तो दिन-दिन निखरता जाता है।
मुंशी–गाना ऐसा होना चाहिए कि दिल पर असर पड़े। यह नहीं कि तुम तो ‘तूम तनाना’ वैराग्य का तार बाँध दो और सुननेवाले तुम्हारा मुँह ताकते रहें। जिस गाने से मन भक्ति, वैराग्य, प्रेम और आनन्द की तरंगें न उठें, वह गाना नहीं है।
|