लोगों की राय

उपन्यास >> नास्तिक

नास्तिक

गुरुदत्त

प्रकाशक : सरल प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :433
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 7596
आईएसबीएन :9781613011027

Like this Hindi book 5 पाठकों को प्रिय

391 पाठक हैं

खुद को आस्तिक समझने वाले कितने नास्तिक हैं यह इस उपन्यास में बड़े ही रोचक ढंग से दर्शाया गया है...


‘‘अभी कुछ बहुत नहीं। हिन्दी जुबान के अलावा नमाज पढ़ने का नया ढंग सीखा है। अब मैं भूमि पर गद्दा बिछा, उस पर पलथी मारकर नमाज पढ़ता हूँ। वह खुद भी मेरे साथ पलथी मार बैठ जाती है और अपनी जुबान में नमाज पढ़ती है। हम दोनों एक-दूसरे की नमाज में खलल नहीं डालते।’’

इस पर तो सब यासीन का मु ख देखते रह गए। बात यासीन ने ही आगे चलाई। उसने कहा, ‘‘अब मैंने प्रज्ञा को नमाज हिन्दी के लफ्ज़ों में लिखा दी है और इसने मुझे बताया है कि अरबी बोलने में तो कष्ट होता है जबकि उससे इसकी सुबान सरल है।’’

‘‘यह क्या होती है?’’

‘‘बोलने में आसान है।’’

‘‘यह सब मशक से ठीक हो जाता है।’’

खाना खाया जा रहा था। सबके लिए मीट बना था और प्रज्ञा भी सबके साथ ले रही थी। अब्दुल हमीद ने पूछा, ‘‘तो यह गोश्त खाने लगी है?’’

‘‘यह खा तो रही है।’’

‘‘इसे मोटा मांस नहीं चखाया?’’ हमीद ने पूछ लिया।

‘‘एक दिन मैंने इसे कहा था। इसने कुछ मुझे समझाया। तब से वह घर में हमने नहीं मँगवाया।’’

‘‘और यह बताओ,’’ अब्दुल हमीद ने पूछा, ‘‘तुम मेरे कुनबे में इजाफा क्यों नहीं कर रहे?’’

‘‘अब्बाजान! कोशिश तो कर रहा हूँ। औलाद तो खुदा के हाथ में है।’’

‘‘देखो! तुम्हारी माँ ने तुम्हे पैदा कर जब तीन साल तक तुम्हारा कोई भाई-बहन नहीं बनाया तो मैंने दूसरी और तीसरी शादी कर ली थी।’’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book