ई-पुस्तकें >> परशुराम की प्रतीक्षा परशुराम की प्रतीक्षारामधारी सिंह दिनकर
|
0 |
रामधारी सिंह दिनकर की अठारह कविताओं का संग्रह...
जवानी का झण्डा
आ गया देख, ज्वाला का वाण;
खड़ा हो, जवानी का झण्डा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान !
(1)
सहम करके चुप हो गये थे समुन्दर
अभी सुनके तेरी दहाड़ ;
जमीं हिल रही थी, जहाँ हिल रहा था,
अभी हिल रहे थे पहाड़।
अभी क्या हुआ, किसके जादू ने आ करके
शेरों की सी दी जुबान?
ओ मेरे देश के नौजवान !
(2)
खड़ा हो कि धौंसे बजा कर जवानी
सुनाने लगी फिर धमार ;
खड़ा हो कि अपने अहंकारियों को
हिमालय रहा है पुकार।
खड़ा हो कि फिर फूँक विष की लगा
धूर्जटी ने बजाया विषाण,
खड़ा हो, जवानी का झण्डा उड़ा,
ओ मेरे देश के नौजवान !
|