नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
|
0 5 पाठक हैं |
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
1
इसलिए दिल परेशान है
इसलिए दिल परेशान है
हर तरफ़ इक बियाबान है
अपने चेहरे, सजाए रहो
आइनों की ये दूकान है
आदमी कह रहे हो जिसे
वो तो हिन्दू-मुसलमान है
वो जो महफ़ूज़ खुद ही नहीं
वो हमारा निगेहबान है
वो कभी खुद नहीं झाँकते
उनका अपना गिरेबान है
तुम हो मालिक रियाया हैं हम
ये भी क्या वक़्त की शान है
0 0 0
|
लोगों की राय
No reviews for this book