|
नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
|
5 पाठक हैं |
||||||
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
48
अपना ख़ाना-ख़राब देखा है
अपना ख़ाना-ख़राब देखा है
और तुम्हारा जवाब देखा है
जिसकी ता’बीर मिल गई मुझको
मैंने ऐसा भी ख़्वाब देखा है
ज़ुल्म की हद भी देखना है अब
सब्र तो बेहिसाब देखा है
पास जाकर पढ़ो ज़माने को
तुमने पढ़कर किताब देखा है
ज़िन्दगी से ज़ियादा तल्ख़ नहीं
हमने पीकर शराब देखा है
0 0 0
|
|||||
लोगों की राय
No reviews for this book







