नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
|
0 5 पाठक हैं |
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
38
मेरी उदासियों से मेरी शाम से मिलो
मेरी उदासियों से मेरी शाम से मिलो
ये क्या मियाँ कि जब भी मिलो काम से मिलो
मैं जानता हूँ मिल के बिछुड़ जाओगे मगर
मुद्दत के बाद आये हो आराम से मिलो
पोशाक-सी बदलती हो जब शख़्सियत यहाँ
कब तक किसी से उसके नये नाम से मिलो
ख़ामोशियों के पास हैं लफ़्ज़ों की दौलतें
बन जाओगे ग़नी कभी आराम से मिलो
क्या पूछते हो सहरा से तश्नालबों का हाल
आओ हमारे दौर के ख़ैयाम से मिलो
0 0 0
|