लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सुबह रक्त पलास की

सुबह रक्त पलास की

उमाकांत मालवीय

प्रकाशक : स्मृति प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1976
पृष्ठ :80
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15463
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

सुबह रक्तपलाश की - उमाकान्त मालवीय का तीसरा कविता संग्रह है…


27

अधियारे जंगल में एक मोमबत्ती


अधियारे जंगल में एक मोमबत्ती
काजल के छटने का
प्रण रत्ती रत्ती।

भीतर की,
एक अदद
गंध के सहारे
बदबू के घने घने
घूर को बुहारे।
गुन गायें पीर बरम औ' मैया सत्ती।

जहाँ कहीं
आंखों के दिये डबडबाये
अधर पर जुन्हाई के
पर्व उतर आये।
जुगनू के दीप उगाये पत्ती पत्ती।
 
दम घोटू धुआँ जहाँ
कुण्डलियाँ मारे
वहाँ चलो किरनों के
काफले उतारें
तहखाने, तिजोरियां छत्ती दो छत्ती।

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book