लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सुबह रक्त पलास की

सुबह रक्त पलास की

उमाकांत मालवीय

प्रकाशक : स्मृति प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1976
पृष्ठ :80
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15463
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

सुबह रक्तपलाश की - उमाकान्त मालवीय का तीसरा कविता संग्रह है…


19

आ गया प्यारा दशहरा


आ गया प्यारा दशहरा,
भेंट लाया हूँ, तुम्हारे लिये बेटे !
पुलिस की मजबूत बूटों से,
अभी रौंदा हुआ ताज़ा ककहरा।

बड़े नाजों से,
तुम्हें पाला सहेजा
हर मुसीबत उठाकर भी
स्कूल भेजा।
सिर्फ इस खातिर कि कोई एक गोली,
चाट जाये यह तुम्हारा तन इकहरा।
 
आँसुओं की कमी क्या
जो गैस छूटे,
उफ अजब कानून
लाठी के अनूठे।
पर उठाओ माथ गर्वीला उठाओ,
बींधती संगीन सूर्योदय सुनहरा।

बड़ा आ से आग होती
यही रटते
सिलेटों के इन्द्र धनुषी
स्वप्न मिटते
लो उठो उपहार पूजा का सम्हालो
खून से लथपथ मूर्छित भाइयों का
सांवला गोरा बदन बाँका छरहरा।

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book