लोगों की राय

नई पुस्तकें >> सुबह रक्त पलास की

सुबह रक्त पलास की

उमाकांत मालवीय

प्रकाशक : स्मृति प्रकाशन प्रकाशित वर्ष : 1976
पृष्ठ :80
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15463
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

सुबह रक्तपलाश की - उमाकान्त मालवीय का तीसरा कविता संग्रह है…


13

मैं तुम्हारे चरण चिन्हों पर चलूँ ?


मैं तुम्हारे चरण चिन्हों पर चलूँ ?
मैं तुम्हारे दिये साँचे पर ढलूँ ?
ऐसा दुराग्रह क्यों ?
ऐसी दुराशा क्यों?

अनुकरण अनुसरण से यदि दूर हूँ,
यह न भ्रम हो दर्प-मद से चूर हूँ।
भीख में पाये उजाला सूर्य से
मैं निकम्मे चन्द्रमा सा ही जलूँ
और कल की जूठनों पर ही पलूँ,
ऐसा दुराग्रह क्यों ?
ऐसी दुराशा क्यों ?

भूमिका कल की बड़ी थी मानता,
आज का जो दाय वह भी जानता, दूँ
दुहाई सदा स्वर्ण अतीत की,
मूंग छाती पर दिवंगत की दलूँ
आज का दायित्व कंधों पर न लूँ।
ऐसा दुराग्रह क्यों ?
ऐसी दुराशा क्यों ?

0 0 0

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book