नई पुस्तकें >> गीले पंख गीले पंखरामानन्द दोषी
|
0 5 पाठक हैं |
श्री रामानन्द 'दोषी' के काव्य-संग्रह ‘गीले पंख' में 33 कविताएं हैं…
5
लेकिन पहले...
बीते युग के वैभव को भी पूजा का अर्घ्य चढ़ाऊंगा,
लेकिन पहले, नव ऊषा का श्रृंगार मुझे कर लेने दो !
मैं आने वाले कल के भी स्वागत में पलक बिछाऊँगा --
लेकिन पहले, इस वर्तमान से प्यार मुझे कर लेने दो !
चुन चुन कर नीड़ बनाने में,
औ' पंछी के उड़ जाने में,
केवल दो डग का अन्तर है
प्रिय, खिलने और मुरझाने में;
जब यह मधुमास नहीं होगा,
अधरों पर हास नहीं होगा,
उन बदली हुई निगाहों पर,
तुम को विश्वास नहीं होगा;
जब आँखों का सारा काजल,
कटु अन्तर-पीड़ा से गल गल,
इन नरम गुलाबी गालों पर --
आँसू सँग आयेगा ढल ढल,
तब मैं उन करुण गुहारों को,
उन बेबस मौन पुकारों को,
निज आलिंगन में भर, सुहाग-बिंदिया देने कल आऊँगा,
लेकिन पहले, निज बाँहों का विस्तार मुझे कर लेने दो !
इस वर्तमान से प्यार मुझे कर लेने दो !
कुछ ज़ाहिर, कुछ चोराचोरी,
कस गई प्रीति-रेशम-डोरी,
मैं ने जिस को सम्बल माना --
थी मेरे मन की कमजोरी;
मुझ से ही क्या कम दोष हुआ,
चेताने पर कब होश हुआ;
मिल सकी क्षमा कब उसे, जिसे
निज पीड़ा से सन्तोष हुआ ?
मेरे घावों को सहलाने,
सपनों ही में यदि सिरहाने,
तुम आ बैठी, जग क्रूर हँसा --
कर कुटिल इशारे मनमाने,
अपने-जैसे बेहालों पर,
इस पथ से जाने वालों पर,
आरोप लगा, चर्चाएँ कर, कल मैं शायद खुश हो लूंगा,
लेकिन पहले, निज भूलों का प्रतिकार मुझे कर लेने दो !
नव ऊषा का श्रृंगार मुझे कर लेने दो !
मैं स्वर में, वह सन्धानों में,
मैं पीड़ा में, वह प्राणों में;
मैं मन्दिर-मस्जिद खोज थका --
वह छिपा रहा मयखानों में;
मयखाने का एक दीवाना,
बोला मुझ से-- "सुनते जाना,
इस पथ का अथ कुछ याद नहों,
पर अन्त कहाँ है, बतलाना ?"
मैं क्या उत्तर दूं, बतलाऊँ,
क्या दीवानों को समझाऊँ,
उलटे-सुलटे दूं समाधान --
या इन प्रश्नों को पी जाऊँ?
तुम मुझ में यह साहस भर दो !
मेरी वाणी को यह स्वर दो !
कह सकूँ-"तुम्हारा अँधियारा कल पीने निश्चय आऊँगा--
लेकिन पहले, निज अन्तर में उजियार मुझे भर लेने दो !"
इस वर्तमान से प्यार मुझे कर लेने दो।
0 0 0
|