|
नई पुस्तकें >> सूक्ति प्रकाश सूक्ति प्रकाशडॉ. ओम प्रकाश विश्वकर्मा
|
5 पाठक हैं |
|||||||||
1000 सूक्तियों का अनुपम संग्रह
हमारी समस्त दुर्बलताओं और तमाम बीमारियों का मूल कारण पेटूपन है। जैसे दीपक अत्यधिक तेल से घुट मरता है, आग अत्यधिक ईन्धन से बुझ जाती है, उसी तरह असंयत आहार से शरीर का स्वाभाविक स्वास्थ्य नष्ट हो जाता है।
- बर्टन
¤
तलवार से इतने नहीं मरते जितने अति-भोजन से।
- कहावत
¤
प्रेम बहुत-कुछ कर सकता है, परन्तु पैसा सब-कुछ कर सकता है।
- फ्रेंच कहावत
जब पैसे का सवाल हो, तो दोस्ती को 'खुदा हाफ़िज'।
- हाउसमन
¤
अगर तुम पैसे को अपना खुदा बना लोगे तो वह शैतान की तरह तुम्हें सतायेगा।
- अज्ञात
¤
जिसकी राय यह हो कि पैसा सब कुछ कर सकता है, उसके बारे में यह मुनासिब - शंका की जा सकती है कि वह हर काम पैसे की खातिर ही करता है।
- अज्ञात
¤
|
|||||












