लोगों की राय
धर्म-निरपेक्षता की अनोखी मिसाल बादशाह अकबर की प्रेरणादायक संक्षिप्त जीवनी...
अनारकली का सच
ऐतिहासिक सत्य पर हावी किंवदंतियों और गाथाओं का लोक-संस्कृति से गहरा संबंध होता है। इनकी लोकप्रियता, विस्तार तथा उत्पत्ति का स्रोत और क्रम बड़ा मनोरंजक होता है। अकस्मात् विनोद में कही गई बातें दावानल की तरह फैल जाती हैं और समय के साथ इतिहास में अपना स्थाई स्थान बना लेती हैं। जहांगीर की प्रणय-गाथा की नायिका, किसी कबीले या गांव की सुकुमार अल्हड़ छोकरी अनारकली ने किसी यात्रा के दौरान रसिक सलीम को क्षण भर के लिए मुग्ध कर लिया होगा और हिंदुस्तान के शहजादे की नज़रे इनायत वरदान बन गई होगी, न केवल उस परिवार वरन् संपूर्ण जनपद के लिए। पीढ़ियों के साथ घटना का विस्तार होता गया और प्रेम की परंपरागत गाथाओं- हीर-रांझा, शीरी-फरहाद, रोमियो-जूलिएट- के क्रम में जुड़कर अनारकली-सलीम की गाथा प्रचलित हो गई होगी। तभी तो तुजुके-जहांगीरी तथा अन्य इतिहास ग्रंथों में इस घटना का उल्लेख मिले न मिले लाहौर में अनारकली आज भी जिंदा लगती है। विभिन्न कहानियों, कविताओं और फिल्मों के माध्यम से वही गाथा लोकमानस पर इतिहास की तरह अंकित होती रही है।
0
...Prev | Next...
मैं उपरोक्त पुस्तक खरीदना चाहता हूँ। भुगतान के लिए मुझे बैंक विवरण भेजें। मेरा डाक का पूर्ण पता निम्न है -
A PHP Error was encountered
Severity: Notice
Message: Undefined index: mxx
Filename: partials/footer.php
Line Number: 7
hellothai