लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> ऑथेलो (नाटक)

ऑथेलो (नाटक)

रांगेय राघव

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2015
पृष्ठ :184
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 10117
आईएसबीएन :978161301295

Like this Hindi book 0

Othello का हिन्दी रूपान्तर

डैसडेमोना : हाँ स्वामी!

ऑथेलो : यदि तुम्हें अपना कोई ऐसा अपराध याद आता है जिसकी तुमने ईश्वर से क्षमा-याचना नहीं की है, तो शीघ्र ही उसे समाप्त कर लो!

डैसडेमोना : क्या कहते हैं स्वामी?

ऑथेलो : ऐसा ही करो और शीघ्र ही हो! मैं यहीं टहल रहा हूँ। मैं अनुद्यत आत्मा का नाश नहीं करूँगा। नहीं! ईश्वर क्षमा करें। मैं तुम्हारी आत्मा का नाश नहीं करूँगा।

डैसडेमोना : क्या आप हत्या की बात कर रहे हैं!

ऑथेलो : हाँ, हत्या ही!

डैसडेमोना : हे ईश्वर! मुझ पर दया कर!

ऑथेलो : मेरे हृदय की आवाज़ है- आमीन!

डैसडेमोना : आप यह कहते हैं, तो शायद मुझे मारेंगे नहीं?

ऑथेलो : हूँ!

डैसडेमोना : फिर भी मुझे आपसे डर लगता है, क्योंकि जब आपकी आँखें इस तरह घूमती हैं, मैं जानती हूँ आप भयानक हो जाते हैं। क्योंकि मैं निर्दोष हूँ और कोई कारण भी नहीं है, फिर मैं क्यों भयभीत रहूं? फिर भी न जाने क्यों मुझे भय लग रहा है!

ऑथेलो : अपने पापों का स्मरण कर लो!

डैसडेमोना : वे और कुछ नहीं, आपको प्रेम करना अवश्य एक है।

ऑथेलो : हाँ, और उसी के लिए तुम्हें मरना होगा।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book