नई पुस्तकें >> प्रेमी का उपहार प्रेमी का उपहाररबीन्द्रनाथ टैगोर
|
0 |
रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गद्य-गीतों के संग्रह ‘लवर्स गिफ्ट’ का सरस हिन्दी भावानुवाद
वही मुझसे न जाने क्या-क्या कहता रहता है और उसी की बात मैं मान लेता हूँ
मेरे राजा का मार्ग मेरे घर के सामने है। वही मेरा राजा, मेरे हृदय में एक कामुक इच्छा उत्पन्न कर देता है।
मेरे राजा का मार्ग मुझे सैन और कनखियाँ दिखाता है, और उसी की शान्ति मुझे पुकार-पुकार कर घर से ले जाती है। उसी का मार्ग अपनी मूक प्रार्थनाओं से मेरे चरणों को प्रत्येक पद पर चूमता है।
मुझे नहीं मालूम न जाने किस बनवास को अपनाने के लिये वह मुझे प्रेरित करता रहता है। मुझे यह नहीं ज्ञात है–न जाने किस विषाद के आश्चर्यजनक क्षणों अथवा जीवन की किन लाभप्रद घड़ियों की ओर वह मुझे प्रवाहित कर रहा है। कोई बतायेगा क्या? कहाँ पर उसके इन चक्करदार मार्गों का अन्त होता है।
हाँ, मुझे तो केवल इतना ज्ञात है कि मेरे राजा का मार्ग मेरे घर के सामने है और राजा ही मेरे हृदय में एक कामुक इच्छा उत्पन्न कर देता है।
* * *
|