ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
56
सुबह का वक्त था। मुल्ला सैर के लिए एक पार्क की बैंच पर बैठा था। एकदम गुम-सुम और चुपचाप।
उससे बातचीत छेड़ने के उद्देश्य से पड़ोस में बैठे एक सज्जन ने कहा-'तुम्हारी जूती उल्टी हो गई है उन्हें सीधी करके पहन लीजिए।'
'आपकी अचकन का पिछला हिस्सा काफी देर से जल रहा है, मैंने आपसे उसकी भी शिकायत नहीं की और आप इस मामूली सी बात के लिए मुझे परेशान कर रहे हैं।' मुल्ला ने बतलाया।
|