ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
52
मुल्ला पर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का अभियोग था। अदालत में सरकारी वकील ने मुल्ला से कहा- 'तुम अपनी सफाई में कुछ कहना चाहते हो?'
'वकील साहब, मरने वाले सज्जन से मैं लगभग 4० साल से परिचित था, परन्तु इसके पूर्व मैंने कभी उसकी हत्या नहीं की, इससे अधिक क्या कहूँ?'
|