ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
45
मुल्ला अपने एक अध्यापक मित्र से मिलने उसके विद्यालय में ही जा धमके। कुशल-क्षेम पूछने के बाद मुल्ला ने अपने मित्र को प्रसन्न करने के उद्देश्य से कहा-'मित्र, आप सरीखे योग्य अध्यापक के शिष्य भी सुयोग्य ही होंगे, फिर भी किसी छात्र की चतुराई की परीक्षा करना चाहता हूँ, कोई युक्ति बताइये।
अपनी प्रशंसा से प्रसन्न होकर अध्यापक महोदय बोले 'आप पूछ सकते हैं कि एक ऐतिहासिक वीर पुरुष ने अपने जीवन में पाँच भयंकर युद्ध लड़े और इन पाँचों में से एक में वह मर गया। बताइये वह कौन से युद्ध में मरा?'
अरे भले आदमी, कुछ अपने मित्र की योग्यता का लिहाज तो किया होता। इतिहास के मामले में स्वयं कितना कमजोर हूँ, तुम जानते ही हो, इतने कठिन प्रश्न की बजाय कोई सीधा-सादा प्रश्न बताया होता।'
|