ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
43
'वह मरदूद तुम्हें तुम्हारी छड़ी से ही पीटता रहा और... मुल्ला की चोटों की सेंक करती हुई उसकी चची ने कहा।
'चची, शुक्र है खुदा का जो उसने मुझे मेरी छड़ी से ही पीटा, अगर वह कमबख्त अपने मोटे लट्ठ से पीटता तो मेरी हड्डी-पसली भी सलामत न रहतीं।' मुल्ला ने कराहते हुए कहा।
|