ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
35
मुल्ला की इच्छा तैरना सीखने की थी, लेकिन तालाब में उतरने का साहस ही नहीं होता था। फिर भी यारों-लोगों के उकसाने पर आखिर तालाब पर जा ही पहुँचा।
अभी ठीक से तालाब में उतरा भी न था कि पैर फिसल गया। तैरना सीखना तो दूर रहा, पैर में चोट और लग गई।
मुल्ला क्रोध में भरकर बोला-'कसम खुदा की, जब तक अच्छी तरह तैरना नहीं सीख लेता, तब तक पानी में कदम भी नहीं रखूँगा।'
|