ई-पुस्तकें >> मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुले मुल्ला नसीरुद्दीन के चुटकुलेविवेक सिंह
|
0 |
मुल्ला नसीरूद्दीन न केवल हँसोड़ था, बल्कि वह अच्छा हकीम भी था और सामान्य लोगों के सुख-दुःख में सदा भागीदार भी बनता था, इसलिए वह अत्यन्त लोकप्रिय था।
30
मुल्ला नसीरुद्दीन अपने घोड़े पर उल्टी जीन कस रहा था तभी उसका एक मित्र आ पहुँचा और मुल्ला से बोला-'यार नसरू, तुम पर तो शायद हर समय नशा सवार रहता है। तभी तो जीन का अगला हिस्सा पीछे की तरफ और पीछे का आगे की तरफ कर रखा है।'
'नशे में तुम रहते हो मियाँ-मैं नहीं, मुझे जाना घोड़े के पिछले हिस्से की ओर ही है।' गर्व से सीना फुलाते हुए मुल्ला ने कहा।
|