नई पुस्तकें >> मूछोंवाली मूछोंवालीमधुकांत
|
0 |
‘मूंछोंवाली’ में वर्तमान से तीन दशक पूर्व तथा दो दशक बाद के 50 वर्ष के कालखण्ड में महिलाओं में होने वाले परिवर्तन को प्रतिबिंबित करती हैं ये लघुकथाएं।
28
पुस्तक
दादी ने अपनी पोती को टी.वी. से हटाने के लिए कहानी सुनाने का लालच दिया और प्यार से बैठाकर चन्दा मामा की कहानी सुनाने लगी। दादी अपनी पोती को समझा रही थी चांद के बारे में, उसमें बैठी सूत कातती बूढि़या के बारे में...
पोती ने झट टोक दिया, ’दादी! तुमको कुछ नहीं मालूम। चांद में कोई बुढि़यां चर्खा नहीं कातती... सब झूठ है। चांद तो हमारी पृथ्वी जैसा एक ग्रह है। उसमें जो दाग दिखाई देता है, वे ऊंचे-नीचे गड्ढे हैं..।’
‘कौन सिखाता है तुझे ये बड़ी-बड़ी बातें?’ दादी आश्चर्यचकित उसे देख रही थी।
‘सब मेरी पुस्तकों में लिखा है।’ कहती हुई पोती फिर टी.वी. की ओर भाग गयी।
|